News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

UP

झांसी: प्रतिष्ठित हवेली रेस्टोरेंट पर एफडीए का छापा, दिया नोटिस

झांसी, 21 जुलाई । सहायक आयुक्त खाद्य/अभिहित अधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा आमजन मानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा हवेली रेस्टोरेंट जीवन शाह तिराहा, मोदी टावर का निरीक्षण किया गया। किचन में अत्यधिक गंदगी पाई गई जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल साफ सफाई करने के लिए निर्देशित किया गया।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान खराब तैयार खाद्य सामग्री को वहीं मौके पर फिकवाया गया, इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया जाएगा। इसके साथ ही हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, घी, बेसन एवं खाद्य तेल के नमूने संग्रहित किए गए जिन्हें जांच के लिए राजकीय लैब भेजे जा रहे है रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पवन कुमार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा फूड सेफ्टी मोबाइल वैन के माध्यम से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में कैंप का आयोजन करते हुए खाद्य सुरक्षा के प्रति प्रचार प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 50 खाद्य कारोबारियों एवं उनके स्टाफ के साथ ही लगभग 400 आमजन लोगों को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान विभाग द्वारा कांवड़ यात्रा के मार्ग का भी निरीक्षण किया गया। मार्ग पर लगे खाने के ठेले और दुकानों का सत्यापन करते हुए खाद्य सामग्री की जांच की गई, सभी को स्वच्छ और साफ-सफाई प्रॉपर रखे जाने के निर्देश दिए।

कार्यवाही के दौरान सहायक सहायक आयुक्त खाद्य/अभिहित अधिकारी ने बताया कि खाद्य पदार्थ बेचने वालों के लिए खाद्य लाइसेंस/पंजीकरण से आच्छादित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसमे ऑनलाइन पोटर्ल https://foscos.fssai.gov.in पर स्वयं आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने आम जन को जागरूक करते हुए बताया कि किसी भी प्रकार के मिलावटी खाद्य पदार्थ की शिकायत/समस्या के लिये विभाग के टोल फ्री नंबर-18001805533 तथा एप खाद्य प्रतिष्ठानों पर चस्पा किया गया है ग्राहक खाद्य सामग्री की गुणवत्ता से असन्तुष्ट होने पर शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके साथ ही जनपद झाॅसी से सम्बन्धित सूचना के लिये सहायक आयुक्त (खाद्य)/अभिहित अधिकारी के मोबाइल नंबर-9454468654 पर की जा सकती है।

Leave a Reply