संदिग्ध अवस्था में ज़हरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत, मायके वालों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप
अंगदपुर गांव निवासी चुन्नू गुप्ता की पत्नी रूचि गुप्ता (25) ने आज दोपहर संदिग्ध अवस्था में जहर खा लिया। कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे बिन्दकी सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुये जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जाँच के उपरांत महिला को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्राधिकारी बिन्दकी प्रगति यादव ने बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज जांच शुरू की गई है। मृतका के पति से घटना के बाबत पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।