News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

MP

जबलपुरः बरगी बांध से आज बढ़ाई जायेगी पानी निकासी की मात्रा

परियोजना के कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह गौंड ने बताया कि बरगी बांध के ऊपरी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण गुरुवार की रात आठ बजे इसका जल स्तर 419 मीटर रिकार्ड किया गया था और इस समय बांध में 36 हजार 868 क्यूसेक वर्षा जल प्रवेश कर रहा था। बांध से जल निकासी की मात्रा बढाये जाने से निचले क्षेत्र में नर्मदा नदी के वर्तमान जल स्तर में 2 से 3 फुट की वृद्धि हो सकती है। उन्होंने बांध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा नदी के घाटों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने की अपील की है।

उल्‍लेखनीय है कि बरगी बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है। बांध के ऑपरेशनल मैन्युल के अनुसार 31 जुलाई तक इसका जलस्तर 417.50 मीटर रखा जाना प्रस्तावित है।

Leave a Reply