News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Rajasthan

जर्जर मकानों के मालिकों पर सख्त कार्रवाई करेगा हेरिटेज निगम

आयुक्त ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष का भी जायजा लिया, जहां तैनात कर्मचारियों से शिकायतों के रिस्पॉन्स टाइम पर फीडबैक लिया गया। आयुक्त ने साफ कहा बरसात से पहले तैयारी और शिकायत पर तत्काल कार्रवाई जरूरी है। रिस्पॉन्स टाइम बिगडऩा नहीं चाहिए। इस दौरान निगम आयुक्त ने जोन कार्यालय में हेल्प डेस्क का भी उद्घाटन किया। आयुक्त ने आमजन की मदद के लिए त्वरित कार्य करने और समस्या का समाधान करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में चल रहे अवैध निर्माण पर भी सख्त रुख अपनाया गया। सीज की गई साइट्स की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करें, जोन क्षेत्र में अवैध निर्माण होता पाया गया तो उपायुक्त की जिम्मेदारी होगी। वहीं, जर्जर इमारतों को लेकर भी आयुक्त गंभीर दिखीं। उन्होंने भवन मालिकों को तुरंत मरम्मत कराने के निर्देश दिए और कहा कि जो इमारतें पूरी तरह जर्जर हैं, उन्हें सुरक्षा के साथ ध्वस्त किया जाए ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।

आयुक्त ने मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र का दौरा कर लोगों से अपील की कि पुरानी किताबें और वस्तुएं किसी की जिदंगी का सहारा हो सकती हैं। इसलिए अनुपयोगी सामग्री मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र में जमा करवाएं। साथ ही जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी को निर्देश दिए कि ये सामग्री जरूरतमंदों तक समय पर और व्यवस्थित रूप से पहुंचाई जाए। वहीं किशनपोल जोन इलाके में छोटी चौपड़ स्थित डाइफ्रूट मार्केट में एक जर्जर भवन मालिक को नोटिस देकर मरम्मत कार्य शुरू कराया। जोन की टीम ने क्षेत्र में दौरा कर जर्जर भवनों को चिह्नित किया है। इस दौरान छोटी चौपड़ पर ड्रायफ्रूट मार्केट वाली गली में एक भवन जर्जर अवस्था में मिला। इस पर भवन मालिक को तुरंत नोटिस देकर 24 घंटे में मरम्मत के निर्देश दिया। और निगम अधिकारियों की निगरानी में कार्य शुरू कराया।

Leave a Reply