News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Uttarakhand

मनसा देवी मंदिर हादसा : मृतकाें के आश्रितों को पांच लाख व घायलों को एक लाख रुपये देगा मंदिर ट्रस्ट

हरिद्वार, 27 जुलाई । मनसा देवी मंदिर जाने वाले सीढ़ी मार्ग पर भगदड़ से मरने वालों के परिजनों को मनसा देवी ट्रस्ट ने पांच-पांच लाख रुपये और

प्रत्येक घायल काे एक लाख रुपये देने का ऐलान किया है।

हादसे की खबर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को हरिद्वार पहुंचे और जिला चिकित्सालय में घायल लोगों के स्वास्थ्य का हाल जाना। इसके बाद

मुख्यमंत्री से मनसा देवी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने वार्ता की। इसके बाद मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने इस हादसे में मरने वालाें के परिजनों काे पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये ट्रस्ट की ओर से देने का एलान किया। श्रीमहंत महाराज ने कहा कि ट्रस्ट की ओर से मृतकाें के परिजनों और घायलों को उनके घर तक ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply