शौर्य दिवस पर शहीद परिजन किए सम्मानित
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित शहीद सैनिकों की वीर नारियों, उनके परिजनों, भूतपूर्व सैनिकों एवं कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, कार्मिकों, छात्र छात्राओं, एनसीसी कैडेट को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम कारगिल विजय दिवस की 26 वी वर्षगांठ मना रहे हैं। इस युद्ध में हमारे वीर सैनिकों ने अदम्य साहस एवं बहादुरी का परिचय देते हुए विजय हासिल की तथा इस युद्ध में प्रदेश के 75 सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है, ऐसे वीर जवानों को एवं उनके माता-पिता को शत शत नमन है।
जिलाधिकारी द्वारा कारगिल शहीद मान सिंह गोसाई के परिजनों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया तथा देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जनपद के 13 वीर शहीद सैनिकों की वीर नारियों एवं उनके परिजनों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों तथा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खेल विभाग के तत्वाधान में कारगिल शहीद की स्मृति में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेता टीम को जिलाधिकारी द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सरिता पंवार, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी शैफाली गुरांग, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम, ऑर्डिनरी कैप्टन डीएस गुसाईं, सूबेदार सुधीर चंद्र सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।