गृहकलेश से आहत महिला ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत
हरिद्वार, 20 जुलाई । थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम कटारपुर में घरेलू विवाद से आहत होकर एक 23 वर्षीय विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। महिला की शादी को चार साल हुए हैं। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर मानसिक उत्पीड़न व दहेज मांगने के गंभीर आरोप लगाए हैं और सख्त कार्रवाई की मांग की है। मृतका की पहचान ज्योति (23) पत्नी अंकित, निवासी कटारपुर के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, शनिवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बात बढ़ने पर आहत होकर ज्योति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। स्थिति बिगड़ते देख परिजनों ने उसे हरिद्वार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन रविवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी फेरूपुर प्रभारी अशोक शीरवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
इधर, मृतका के पिता तेजपाल, निवासी ग्राम नाथूखेड़ा, कोतवाली मंगलौर ने पथरी थाने पहुंचकर पति अंकित, सास और ससुर के खिलाफ शिकायत की है। उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे आहत होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। मृतका के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नही मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।