News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Jharkhand

साईं मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 10 को

साईं मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 10 को

रांची, 08 जुलाई (हि.स.)। रांची के पुंदाग स्थित साईं मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 10 जुलाई को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा।

मंदिर समिति के प्रमुख रंजन पांडेय ने मंगलवार को बताया कि सुबह 5 बजे कक्कड़ आरती, 6 बजे मंगल स्नान, 7.30 बजे छोटी आरती, दोपहर 12:00 बजे मध्याह्न आरती, दोपहर एक बजे महाभंडारा, दोपहर दो से रात 8 बजे तक साईं भजन, शाम 6:30 बजे धूप आरती, रात 9:30 बजे शेज आरती होगी।

पांडेय ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।

—————

Leave a Reply