पूर्व सैनिकों तक पहुंचेगी निशुल्क विधिक सहायता
प्राधिकरण के सदस्य सचिव हरिओम अत्री ने बताया की योजना के तहत प्राधिकरण की ओर से प्रदेश के प्रत्येक जिले में जिला सैनिक बोर्ड के परिसर में विशेष विधिक सहायता क्लिनिक स्थापित किए जाएंगे। इसके माध्यम से पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को न्याय की पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी। इस मौके पर प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा ने कहा कि प्राधिकरण सैन्य कर्मियों और उनके परिवार के निरंतर सहयोगी रहेंगे। सैन्यकर्मी का परिवार विधिक सेवा प्राधिकरण को अपना वृहद परिवार मान और जरूरत पडने पर निसंकोच विधिक सेवा क्लिनिक में संपर्क करे।