News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Chhattisgarh

सर्चिंग पर निकले डीआरजी जवानों पर चार भालुओं ने किया हमला

मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद के डीआरजी जवान 22 जुलाई को नगरी क्षेत्र के बिरनासिल्ली गांव के जंगल में सर्चिंग पर निकली हुई थी, तभी दोपहर करीब 12:30 बजे भालुओं के एक झुंड ने हमला कर दिया। झुंड में चार भालू थे। भालुओं ने दो जवानों को घायल किया है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल गरियाबंद में भर्ती किया गया है। दो वयस्क और दो शावक भालू थे। जवानों के साथ आमना-सामना होने के कारण भालुओं ने अचानक हमला कर दिया, जिससे एक जावन को मामूली चोट आई हैं और एक जवान को जांघ, हाथ और कोहनी में चोटें आई हैं। टीम में आगे चल रहे अन्य जवानों ने सूझबूझ से दोनों घायल जवानों को बचाया और तत्काल उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नगरी अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए गरियाबंद जिला अस्पताल रिफर किया गया है, जहां अब उनका उपचार जारी है। एक जवान की हालत सामान्य बताई जा रही है, जबकि दूसरे को थोड़ी अधिक चोटें आई हैं।

Leave a Reply