काम में खरा नहीं उतर रहे हैं दोनों जन प्रतिनिधि: नीलकंठ
उन्होंने कहा कि लोग कहते थे फट से बोले और खट से डावर्सन बन गया, लेकिन एक ही बारिश में डायवर्सन खटाखट बह गया। मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि जिस आशा और विश्वास से खूंटी जिले की जनता ने खूंटी और तोरपा में अपना प्रतिनिधि चुना था, उसमें वे जनप्रतिनिधि खरा नहीं उतर रहे हैं।
बिना टेंडर की प्रक्रिया पूरी किये, डावर्सन का शिलान्यास करना खूंटी के विधायक की नामसझी है। नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि डायवर्सन के बहने में भ्रष्टाचार की बू आ रही है। उन्होंने कहा कि टेंडर से पूर्व ही डायवर्सन निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। अब डायवर्सन बह जाने से वहीं अधिकारी विभाग की ओर से डायवर्सन बनाने की बात से इंकार करते हुए कहते फिर रहे हैं कि विभाग को नहीं मालूम कि डायवर्सन किसके जरिये बनाया जायेगा, जबकि वही अधिकारी शिलान्यास कें समय लड्डू लेकर खड़े थे। ये सब जानते हैं कि विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में विधायक के जरिये डायवर्सन का शिलान्यास कार्य कराया गया था। पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कर पक्का डायवर्सन निर्माण कार्य काम शुरू करने को कहा। उन्होंने कहा कि पेलौल पुल के क्षतिग्रस्त होने से आम्रेश्वर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि क्षेत्र के लोगों के लिए गंभीर नहीं है। उन्हें यहां के समस्याओं को देखते हुये गंभीरता दिखाना चाहिये। नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि अपने विधायक कार्यकाल में 15-16 पैकेज में 65 से 70 सड़कों का स्वीकृति कराया था। जिसका टेंडर और शिलान्यास हो गया था लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ है। छह पुलों का भी शिलान्यास कराया था। उन्होंने कहा कि पेलौल पुल बेहद महत्वपूर्ण पुल है। वहां भी डायवर्सन बह गया। विभाग सही से निगरानी नहीं रख रही है। उन्होंने
70 सड़कों का टेंडर हुआ, लेकिन काम शुरू नहीं
उन्होंने बताया कि अपने विधानसभा क्षेत्र में कुल 16 पैकेज स्वीकृत कराए जिनमें 65 से 70 सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है। इन सभी योजनाओं का टेंडर हो चुका है। कुछ में एजेंसियों का चयन भी नहीं हुआ है, लेकिन एक भी योजना पर काम शुरू नहीं हुआ है। विधायक ने बताया कि उन्होंने स्वयं इन सभी सड़कों का शिलान्यास किया है। फिर भी कार्य आरंभ नहीं हुआ। निरीक्षण के क्रम में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, प्रियांक भगत सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।