अनूपपुर : पेंड्रा मार्ग में तीन ट्रकों के दुघर्टना से पांच घंटे लगा रहा जाम, यात्री परेशान
बिलासपुर-अनूपपुर मुख्य मार्ग पर जाम की लंबाई 2 किलोमीटर से अधिक हो गई है। ट्रकों के फंसने के कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। कई यात्री वाहन सुबह 9 बजे से ही वहां खड़े रहे।
प्रत्यक्षदर्शी आदित्य सिंह ने बताया कि अनूपपुर-पेंड्रा मार्ग पर तीन अलग-अलग जगहों पर ट्रकों के पलटने के कारण रास्ते जाम हो गए। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बसों में यात्री बैठे हुए थे। उनके खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं थी।
यातायात प्रभारी ज्योति दुबे ने बताया कि एक ट्रक पहले से ही दुर्घटनाग्रस्त था। रास्ता जाम होने के कारण कोई वहां पहुंच नहीं पा रहा था। दूसरा ट्रेलर वाहन जो वेंकट नगर की तरफ से पेंड्रा जा रहा था, वह फंसे हुए ट्रक के कारण बैक करते समय बीच रोड पर फंस गया। इससे भारी जाम लग गया। हालांकि, अब यातायात ठीक हो गया है।