News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Himachal Pradesh

मानसून सीजन में हिमाचल के एचपीटीडीसी होटलों में पर्यटकों के लिए 20 से 40 फ़ीसदी तक की छूट

मानसून सीजन में हिमाचल के एचपीटीडीसी होटलों में पर्यटकों के लिए 20 से 40 फ़ीसदी तक की छूट

शिमला, 14 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में 15 अप्रैल से 15 जुलाई तक आधिकारिक टूरिस्ट सीजन के बाद मानसून में पर्यटकों की आमद घट जाती है। ऐसे में हिमाचल पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने 15 जुलाई से 12 सितंबर, 2025 तक अपने 56 में से 49 होटलों में 20 से 40 फीसदी तक की छूट देने का फैसला लिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक मानसून में भी प्रदेश का रुख करें।

एचपीटीडीसी की ओर से 20 फीसदी की छूट उन होटलों में दी जाएगी जहां पहले से पर्यटकों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक रहती है। इनमें रोहड़ू का होटल चांशल, दाड़लाघाट का होटल बघाल, रिवालसर का टूरिस्ट इन, रामपुर का बुशहर रीजेंसी, मनाली का होटल रोहतांग मनालसू, कुल्लू का होटल सिल्वरमून, कुल्लू का होटल सरवारी, सराहन का होटल श्रीखंड और मनाली का होटल रोहतांग शामिल हैं।

30 फीसदी की छूट सबसे ज्यादा होटलों में दी जाएगी। इनमें नुरपुर का होटल नुपुर, चंबा का होटल इरावती, चिंतपुरी हाइट्स बरवानी, ज्वालामुखी का होटल ज्वालाजी, स्वारघाट का होटल हिलटॉप, धर्मशाला का होटल कुनाल, परवाणू का होटल शिवालिक, पांवटा साहिब का होटल यमुना, बिलासपुर का लेक व्यू, पालमपुर का होटल नीलग, शिमला का होटल हॉलिडे होम, पॉंग डैम का कैंपिंग साइट, खरापत्थर का होटल गिरीगंगा, पालमपुर का होटल टी-बड, चामुंडा जी का यात्री निवास, कसौली का होटल रोज कॉमन, धर्मशाला का होटल धौलाधार, जोगिंद्रनगर का होटल उहल, मैक्लोडगंज का होटल भागसू, चिंडी का होटल ममलेश्वर, खज्जियार का होटल देवदार, कुल्लू का होटल सरवारी, कसौली का होटल न्यू रोज कॉमन, शिमला का होटल पीटरहॉफ, रेणुकाजी का होटल रेणुका, मैक्लोडगंज का होटल क्लब हाउस, राजगढ़ का टूरिस्ट इन, भरमौर का होटल गौरीकुंड, नग्गर का द कैसल, मनाली का होटल कुंजम, क्यारीघाट का होटल मेघदूत, मनाली का हडिम्बा कॉटेज और मनाली का लॉग हट्स शामिल हैं।

40 फीसदी की सबसे बड़ी छूट कुछ चुनिंदा लग्ज़री होटलों में दी जा रही है। इनमें कसौली का होटल न्यू रोज कॉमन, नारकंडा का होटल हाटू, चायल का पैलेस होटल और पैलेस होटल एनक्स, द गोल्फ ग्लेड नालदेहरा, डलहौजी का होटल मणिमहेश और गीताजंलि, फागु का होटल एप्पल ब्लॉसम शामिल हैं।

हालांकि कुछ होटलों में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। इनमें हमीरपुर का होटल हमीर, सुंदरनगर का द सुकैत, चंबा का होटल चंपक, शिमला का विली पार्क, किन्नर कैलाश कल्पा, काजा का द स्पीति और केलंग का चंद्रभागा होटल शामिल हैं।

एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक मिंजर मेले के दौरान चंबा के होटल इरावती और होटल चंपक में 27 जुलाई से 3 अगस्त, 2025 तक तथा भरमौर के होटल गौरीकुंड में 11 अगस्त से 1 सितंबर, 2025 तक चलने वाली मणिमहेश यात्रा के दौरान किसी भी तरह की छूट लागू नहीं होगी।

इसके अलावा कुछ होटलों में यह छूट नवीनीकरण के लिए बंद होने तक ही लागू रहेगी। इनमें होटल नगर कैसल, कुल्लू, सिल्वर मून कुल्लू, रोहतांग मनालसू मनाली और हडिम्बा कॉटेज मनाली शामिल हैं।

—————

Leave a Reply