News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Chhattisgarh

भाजपा के वरिष्ठ नेता से 40 लाख की ठगी व आर्थिक अपराधों की गहन जांच हेतु कांग्रेस ने साैंपा ज्ञापन

जिला कांग्रेस अध्यक्ष बुधराम नेताम ने कहा कि भाजपा नेता के पास इतनी बड़ी राशि नगद में कहां से आई, यह जांच का विषय है। क्या यह रकम अवैध वसूली, भ्रष्टाचार या हवाला जैसे स्रोतों से जुड़ी है? दिल्ली और रायपुर में इतनी रकम का लेन-देन किन माध्यमों से हुआ, इसकी गहन जांच जरूरी है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह मामला केवल ठगी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें हवाला और अन्य आर्थिक अपराधों की संभावनाएं भी जुड़ी हो सकती हैं। इसलिए इसकी जांच राज्य की स्वतंत्र एजेंसियों आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो या भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से कराना आवश्यक है।

ज्ञापन सौंपने के दाैरान बुधराम नेताम (जिलाध्यक्ष), झूमूकलाल दीवान (पूर्व अध्यक्ष), रितेश पटेल (महामंत्री), तरुण गोलछा (उपाध्यक्ष), सकुर खान (प्रदेश सचिव), नरेन्द्र देवांगन (कार्यकारी शहर अध्यक्ष), उमर मेमन (जिला सचिव), हेमा देवांगन (महिला कांग्रेस अध्यक्ष), नीलू देवांगन, लेखनी प्रधान, अंजू जोशी, रामनाथ नाग (जनपद सदस्य), सनी चोपड़ा, रूपेश गोस्वामी, बुधराम मरकाम सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply