News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Uttarakhand

कांग्रेस ने शेखर को दिया समर्थन

शनिवार को सतपुली में आयोजित बैठक में कांग्रेस ने कुल्हाड़ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी शेखर सिंह नेगी को समर्थन दिया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि कांग्रेस मजबूती के साथ पंचायत चुनाव लड़ रही है। पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को जनता का समर्थन मिल रहा है। बताया कि पार्टी ने कुल्हाड़ सीट पर शेखर सिंह नेगी को समर्थन दिया है। पार्टी कुल्हाड़ सीट पर शेखर सिंह नेगी को जिताने के लिए मजबूती से काम करेगी। इस मौके पर सतपुली नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान, कांग्रेस नगर अध्यक्ष भरत रावत, वीरेंद्र रावत, अनिल कुमार, उपेंद्र रावत आदि शामिल रहे।

Leave a Reply