रामानुजगंज से बलरामपुर एनएच 343 की हालत में सुधार, मूसलाधार बारिश में भी हो रहा सड़क रिपेयरिंग कार्य
मिली जानकारी अनुसार, कोलकाता की कंपनी श्याम इंफ्रा को रामानुजगंज से बलरामपुर के सर्किट हाउस तक एनएच निर्माण के लिए टेंडर मिला है। लोगों को सुविधा मिल सके इसके लिए पहले गढ्ढों का मरम्मत करवाया गया। लोगों को कोई तकलीफ न हो इसके लिए कंपनी की मशीनरी के द्वारा भारी बारिश में भी 24 घंटे कार्य किया गया। जिसका नतीजन सड़क में बने बड़े-बड़े गढ्ढों को जल्द से जल्द भरा जा सका। एनएच में बने गढ्ढों की रिपेयरिंग अब लगभग अपने अंतिम पड़ाव पर है। लोगों को रामानुजगंज से बलरामपुर जाने में पहले जैसी समस्या अब नहीं हो रही है।
उल्लेखनीय है कि, पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बारिश बलरामपुर जिले में हुई है। जिसके कारण सड़क में बने गढ्ढों में पानी भर जाता था। जिससे रोड बार-बार खराब हो रहा था। जिसके बाद कंपनी के द्वारा पानी की निकासी के लिए रोड के किनारे नाली भी बनाई गई है। कंपनी के अधिकारियों की माने तो, बीच-बीच में लोगों के द्वारा पानी निकासी को बंद कर दिया जाता है। जिसके चलते रोड कि स्थित पूरी तरह सही होने में समस्या आ रही है। इतनी कठनियों के बावजूद श्याम इंफ्रा द्वारा किया जा रहा यह कार्य सराहनीय है।