News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Jharkhand

भाजपा ने नाली-गली को छोड़ा अधूरा, विकास कर रही हेमंत सरकार : दूबे

दूबे ने कहा कि झारखंड बनने के बाद बीजेपी को सबसे पहले सरकार बनाने का मौका मिला और डबल इंजन की सरकार भी लोगों ने देखी। लेकिन उस दौर में गली और नाली तक नहीं बन पाई, हां हाथी उड़ते हुए लोगों ने जरुर देखा था। बांध को चूहा से कुतरते हुए भी देखा गया था। आलोक दुबे रविवार को पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा रहा है, तब भी भाजपा के पास केवल राजनीति है, काम नहीं। राजधानी रांची में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए तीन बड़े फ्लाईओवर को मंजूरी दी गई है और नगड़ी जैसे क्षेत्र में उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं की नींव रखी जा रही है यह साबित करता है कि सरकार का लक्ष्य सिर्फ वादे नहीं, वास्तविक विकास है।
उन्होंने रिम्स निरीक्षण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के पुत्र कृष अंसारी पर उठ रहे सवालों को अनावश्यक और तूल का ताड़ बनाने वाली राजनीति करार दिया है।
उन्होंने यह भी कहा कि रिम्स की व्यवस्था को लेकर यदि कृष ने निरीक्षण किया और सुझाव दिए, तो यह न तो संवैधानिक उल्लंघन है और न ही कोई अपराध। यदि कोई बालक प्रशासनिक प्रक्रिया में रुचि ले रहा है, तो उसमें संभावनाएं देखनी चाहिए न कि राजनीति।

Leave a Reply