News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Haryana

फतेहाबाद: कालाबाजारी काे लेकर पहुंचे अफसर ताे दो दुकानदार दुकानें बंद हुए फरार, दुकानें सील

निरीक्षण के दौरान सभी फर्मों के रिकॉर्ड की जांच की गई तथा पीओएस मशीन व फर्म में उपलब्ध खाद का मिलान किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर दो फर्म किसान एग्रीकल्चर स्टोर व गुरू कृपा पेस्टीसाइड के मालिकों ने अपनी दुकानें बंद करके चले गए जिस कारण उक्त दुकानें सील कर दी गई है। जिन पर नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता जांच हेतु खाद व कीटनाशक के नमूने लिए गए व सभी खाद विक्रेताओं को दिशा-निर्देश दिए गए कि वे पीओएस मशीन के माध्यम से ही नियमानुसार खाद का वितरण करें।

कृषि उप निदेशक डॉ. राजेश सिहाग ने बताया कि जिला में खरीफ फसलों की बिजाई की कार्य चल रहा है। ऐसे में किसानों को खाद की आवश्यकता होती है। जिला में अब तक 9075 एमटी डीएपी, 68436 एमटी यूरिया, 2404 एमटी एमओपी, 4138 एमटी एनकेपी व 8126 एमटी एसएसपी खाद प्राप्त हो चुकी है व किसानों को उनकी मांग अनुसार उपलब्ध करवाई जा रही है। जिला में खाद की कोई कमी नहीं हैं। किसानों को जागरूक किया जा रहा है कि वे डीएपी खाद के विकल्प के तौर पर एनपीके व टीएसपी/एसएसपी का प्रयोग भी कर सकते हैं। जिला में पिछली साल खरीफ 2024 की तुलना में इस साल खरीफ फसलों की अभी तक लगभग 95 प्रतिशत क्षेत्र में बिजाई का कार्य पूर्ण हो चुका है।

Leave a Reply