News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

UP

गन्ना बकाया न चुकाने पर केसर शुगर मिल पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 11.88 हेक्टेयर जमीन कुर्क व जल्द होगी नीलामी

यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी बहेड़ी के आदेश पर की गई। मौके पर जिला गन्ना अधिकारी और नायब तहसीलदार की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ मौजूद रही।

प्रशासन ने कई बार भेजा नोटिस

लंबे समय से किसानों का करोड़ों रुपये गन्ना भुगतान बकाया था। प्रशासन की ओर से कई बार मिल प्रबंधन को नोटिस भेजे गए, चेतावनी दी गई, लेकिन भुगतान नहीं हुआ। आखिरकार आरसी (राजस्व वसूली प्रमाण पत्र) जारी करते हुए जमीन की कुर्की के आदेश जारी कर दिए गए।

नीलामी की तारीख जल्द होगी घोषित

उपजिलाधिकारी ने बताया कि कुर्क की गई जमीन की नीलामी प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। तय तारीख की घोषणा समाचार पत्रों के माध्यम से की जाएगी, जिसमें इच्छुक लोग मौके पर पहुंचकर बोली प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।

स्टाफ रहा मौन, किसानों ने जताई खुशी

कार्रवाई के दौरान मिल का स्टाफ भी मौके पर मौजूद था, लेकिन किसी ने भी प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध नहीं किया। उधर, किसानों ने प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि अब उनका बकाया जल्द मिलेगा।

किसानों का कहना है कि अगर प्रशासन इसी तरह सख्ती से कार्रवाई करता रहा, तो कोई भी मिल गन्ना भुगतान में लापरवाही नहीं कर पाएगी।

Leave a Reply