एबीवीपी ने छात्र हितों को लेकर 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल शूरू की
हड़ताल में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं और परिषद कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस आंदोलन के माध्यम से एबीवीपी ने शिक्षा और छात्रहितों से जुड़ी कई ज्वलंत समस्याओं को उठाया।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिला संयोजक वंश भंडारी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा संस्थानों की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है, बेरोजगारी चरम पर है और नशे का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि सरकार ने छात्रों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया, तो एबीवीपी पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन छेड़ने के लिए विवश होगी।