News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Rajasthan

25 हजार का इनामी बदमाश रेख सिंह गुर्जर गिरफ्तार

धौलपुर, 27 जुलाई । धौलपुर जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस ने इनामी बदमाश रेख सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपी बदमाश के कब्जे से एक देशी तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इनामी बदमाश से पूछताछ की जा रही है।

जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पूरे प्रदेश के साथ दो दिन तक धौलपुर जिले में भी एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। रक्षा बंधन तथा जन्माष्टमी सहित अन्य आगामी त्योहारों के दृष्टिगत तथा कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए चलाए गए इस विशेष अभियान में दिहोली थाना पुलिस ने एक इनामी बदमाश को धर दबोचा। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाश रेख सिंह उर्फ रेखू गुर्जर पुत्र मेहताब सिंह निवासी निधारा थाना बाड़ी सदर जिला धौलपुर है। एसपी ने बताया कि बदमाश रेख सिंह गुर्जर उर्फ रेखू की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक देसी तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए हैं।

एसपी सांगवान ने बताया कि प्रदेश के पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर धौलपुर जिले सभी पुलिस थाना क्षेत्र में दो दिन तक एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। जिसके तहत धौलपुर जिले में भी आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य राजमार्गों पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली गई। इसके साथ ही इस दौरान पुलिस की टीमों द्वारा पेट्रोलिंग कर जुआ, सट्टा, नकब्जानी,छेड़छाड़ तथा अवैध शराब के कारोबार से संबंधित करीब 450 आरोपियों के विरुद्ध गिरफ्तारी एवं निरोधात्मक कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply