15 लाख के ईनामी टीएसपीसी कमांडर के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
उल्लेखनीय है कि पुलिस को बम से नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से वर्ष 2021 में टीएसपीसी कमांडर शशिकांत उर्फ सुदेश उर्फ आरिफ मध्यप्रदेश के बिजरावगढ जिले के चपना डिरौरी के गुड़िया पारधी को तरहसी के दुंद्वू के जंगल में बुलाया था। गुड़िया जंगली सूअर मारने के लिए बम बनाता एवं दुंद्वू के विनाय सिंह को कई बार बनाकर दिया था। विनय सिंह जंगल में सूअर मारकर टीएसपीसी उग्रवादियों को खिलाता था।
विनय ने गुड़िया पारधी के बारे में जब शशिकांत को बताया तो उसे बम बनाने के लिए दुंद्वू के जंगल में बुलाया गया, लेकिन गुप्त सूचना पर मौके पर पहुंचे तरहसी के तत्कालीन अवर निरीक्षक संजीव कुमार और उनकी टीम ने गुड़िया पारधी को जंगल में पकड़ लिया था। उसकी निशानदेही पर विनय सिंह के घर से एके 47 एवं गोलियां बरामद की गयी थी।