News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

UP

वन विभाग की टीम ने पकड़ा 15 फीट का अजगर

वन विभाग की टीम ने पकड़ा 15 फीट का अजगर

बिजनौर, 7 जून (हि.स.)। गांव नवादा के निकट स्थित नहर से एक 15 फिट के अजगर को वन विभाग की टीम पकड़ने में सफल हुई है। अजगर को पकड़ने में टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अजगर कुछ दिनों से इसी क्षेत्र में देखा जा रहा था। गर्मी होने के कारण नहर में नहाने वाले लोगों के लिए यह खतरा बना हुआ था। कुछ समय पहले अजगर ने एक बकरी को शिकार बना निगल लिया था। वन विभाग की टीम भी कई दिनों से इस अजगर की तलाश में थी। पर नहर में पानी अधिक होने के कारण अजगर को पकड़ना मुश्किल हो रहा था। पकड़ने से पहले टीम ने पहले नहर का पानी कम कराया तब जाकर अजगर को पकड़ने में सफलता मिली। अजगर को पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम ने रामपुर ठकरा के सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया।

Leave a Reply