News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Chhattisgarh

सड़क हादसे में दाे की माैत और 6 गंभीर

सड़क हादसे में दाे की माैत और 6 गंभीर

कोंडागांव, 15 जून (हि.स.)। जिले के छोटे डोंगर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम भूमका के पास बीती देर रात 11:30 बजे एक अनियंत्रित तेज रफ्तार वाहन सीजी 17-केएल-0783 सड़क हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना में वाहन पर सवार 18 लोगों में से 2 की मौत हो गई जबकि 6 की हालत गंभीर है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव भिजवाया। घटना के बाद छोटे डोंगर थाना पुलिस माैके पर पंहुचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल कोंडागांव में भर्ती करवाया है।

छोटे डोंगर थाना पुलिस के अनुसार हादसा ग्राम भूमका के पास देर रात लगभग 11:30 बजे हुआ। वाहन में धमतरी जिले के ग्राम बोरई तहसील बेलर निवासी पारिवारिक काम से बोरई से मोहपाल आये थे। वापसी के दौरान ड्राइवर वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया, इससे वाहन दुर्घनाग्रस्त हो गया। हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं । घटना के बाद घायलों को पहले नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलाें काे जिला अस्पताल कोंडागांव रेफर कर दिया गया। अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है और मृतकों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच कर रही है।

—————

Leave a Reply