News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

MP

प्री – मानसून मंदसौर में हुईतेज बारिश, आसमान में छाए बादल

प्री – मानसून मंदसौर में हुईतेज बारिश, आसमान में छाए बादल

मंदसौर, 3 जून (हि.स.)। नगर समेत आसपास के इलाके में मंगलवार सुबह तेज बारिश हुई। सुबह 9 बजे शुरू हुआ बारिश का सिलसिला 11 बजे तक जारी रहा। मंदसौर में 10 दिनों के बाद मौसम ने करवट ली है। इस दौरान नगर समेत पूरे जिले में भीषण गर्मी थी। मंगलवार सुबह बादलों ने रुख बदला और बारिश ने दस्तक दी। मंदसौर समेत आसपास के इलाकों में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हो रही है, जिससे लोगों को ठंडक का एहसास हो रहा है। कई जगहों पर तेज हवाएं भी चल रही हैं।

जिले के भानपुरा, सीतामऊ, पिपलिया मंडी, मल्हारगढ़, अफजलपुर और दलौदा समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई। गांव खजूरी आंजना में कुछ घंटों की बारिश में ही नाले उफान पर आ गए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मंदसौर में बारिश और तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं। फिलहाल उमस और गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम ही बताई जा रही है। मंदसौर में बीते 4 दिनों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। भानपुरा में तेज बारिश होने से बड़ा महादेव और छोटा महादेव मंदिर परिसर का झरना शुरू हो गया।

—————

Leave a Reply