News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Rajasthan

साइक्लोथॉन साइकिल रैली व मैराथन  का आयोजन

साइक्लोथॉन साइकिल रैली व मैराथन  का आयोजन

जयपुर, 4 जून (हि.स.)। पर्यावरण के दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञान भारती राजस्थान की ओर से मानसरोवर में साइक्लोथॉन साइकिल रैली व मैराथन का आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न संस्थानों के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। रैली परिष्कार कॉलेज से शुरू हुई शिप्रा पथ,विजय पथ,वीटी रोड,रजत पथ होते हुए कॉलेज में समापन किया गया। साथ ही जगह जगह स्वागत किया गया। स्वच्छता की शपथ ली गई। इस मौके पर नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर,पूर्व कुलपति, शिक्षाविद डॉक्टर व सामाजिक कार्यकता मौजूद रहें। विज्ञान भारती के सचिव डॉ. मेघेंद्र शर्मा ने बताया पर्यावरण दिवस पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन एसकेआईटी जगतपुरा में किया जाएगा। जिसमें राज्यपाल मौजूद रहेंगे।

—————

Leave a Reply