News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Haryana

फतेहाबाद : डीसी ने ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण

फतेहाबाद : डीसी ने ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण

फतेहाबाद, 24 जून (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर ने मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर में स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने वेयरहाउस में रखी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) तथा चुनाव संबंधी अन्य तकनीकी उपकरणों की भौतिक स्थिति और उनकी सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से ईवीएम की वर्तमान स्थिति, रख-रखाव एवं सुरक्षा से जुड़े पहलुओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी ईवीएम मशीनों को सुरक्षित, स्वच्छ एवं उचित तापमान में संग्रहित किया जाए, साथ ही मशीनों की समय-समय पर जांच की जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने वेयरहाउस में लाइट व्यवस्था, हाजिरी रजिस्टर, प्रवेश एवं निकास व्यवस्था, अग्रिशमन यंत्र, सीसीटीवी कैमरा संचालन तथा सुरक्षा से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप रहें। इस मौके पर नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव गुप्ता, चुनाव नायब तहसीलदार राज कुमार, उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग अमित पंवार सहित भारतीय जनता पार्टी से इंद्रसैन बत्तरा, आम आदमी पार्टी से जयविंद्र मैच्यू व बहुजन समाज पार्टी से जिले सिंह वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply