मुरैना: जनपद पंचायत के बाबू ने आरटीआई दस्तावेज के बदले मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा
मुरैना: जनपद पंचायत के बाबू ने आरटीआई दस्तावेज के बदले मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा
मुरैना, 3 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुरैना में ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने मंगलवार सुबह जनपद पंचायत पोरसा के बाबू को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आराेपी बाबू ने रिश्वत की यह रकम एक ग्रामीण से आरटीआई में दस्तावेज उपलब्ध कराने के एवज में मांगी थी। लोकायुक्त की टीम भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार सेन्थरा बाढ़ई गांव के ग्रामीण रामगोविंद त्यागी ने 23 दिसंबर 2024 में जनपद पंचायत में आरटीआई लगाकर कुछ दस्तावेज की मांग की थी। जिस पर यह लगातार पेंडिंग बनी हुई थी। जनपद पंचायत पोरसा में आरटीआई का काम देखने वाले बाबू रामबली रावत ने ग्रामीण रामगोविंद त्यागी से पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत रामगोविंद ने लोकायुक्त ग्वालियर की टीम से बीती 30 मई को की थी। लोकायुक्त की टीम ने इस मामले की पुष्टि की, इसके बाद मंगलवार को पहुंचकर टीम ने चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए बाबू रामबली रावत को रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त की टीम भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है।
—————