उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक
कोडरमा, 3 जून (हि.स.)। ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व में सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था संधारण के लिए उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में बिरसा सांस्कृति भवन में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने मंगलवार को कहा कि आगामी त्योहार को देखते हुए विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने की आवश्यकता है। साथ ही हमें विशेष एहतियात और निगरानी बरतने की आवश्यकता है, ताकि शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व को संपन्न कराया जा सके।
उपायुक्त ने सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को बकरीद पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए पूरी चौकसी बनाये रखने के निर्देश दिया है। उन्होंने अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारियों को ईद-उल-जोहा को लेकर शांति समिति की बैठक करने के निर्देश दिया।
पुलिस विभाग को पर्व के दौरान शहर के समस्त चौक-चौराहों और महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा
और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही।
पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने कहा कि बकरीद के अवसर पर सुरक्षा और विधि व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि साइबर सेल की ओर से सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जायेगी। पर्व के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक सद्भाव में विघ्न उत्पन्न करने वाले तत्वों के खिलाफ विधिसम्मत प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक अजय गोंड, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक तिर्की, प्रशासक नगर परिषद् झुमरी तिलैया, नगर पंचायत कोडरमा, सभी अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे।
—————