बीएसए ने बीईओ का एक दिन का वेतन रोकने की संस्तुति की
बीएसए ने बीईओ का एक दिन का वेतन रोकने की संस्तुति की
मुरादाबाद, 06 जून (हि.स.)। बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने छजलैट ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) का एक दिन का वेतन रोकने की संस्तुति की है।
छजलैट ब्लॉक के हकीमपुर कंपोजिट विद्यालय के अध्यापक कपिल सिरोही ने विद्यालय में पढ़ाई के समय में ही बिना छुट्टी लिए और बिना परमिशन लिए एक निजी शादी हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें कई स्कूलों के अध्यापक भी बिना बताए शामिल हुए थे। इसकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी छजलैट विकास कुमार को सौंपी गई। जांच के लिए सात दिन का समय दिया गया था। समय से रिपोर्ट न देने के मामले में बीईओ छजलैट ने कई बार रिमाइंडर देने के बाद भी जांच रिपोर्ट नहीं दी। इसे लेकर बीएसए ने उनका एक दिन वेतन रोकने की संस्तुति की है।