भाजपा सरकार का युक्ति युक्त करण करना शिक्षा विरोधी, रोजगार विरोधी कदम – मोहन मरकाम
भाजपा सरकार का युक्ति युक्त करण करना शिक्षा विरोधी, रोजगार विरोधी कदम – मोहन मरकाम
जगदलपुर , 6 जून (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने स्कूलों में युक्तियुक्त करण का विरोध करते हुए उन्हाेने कहा कि इससे 10 हजार से अधिक स्कूल बंद हो जाएंगे और इससे जुड़े रोजगार भी खत्म हो जाएंगें। युक्ति युक्त करण से रसोईया,चौकीदार, भृत्य जैसे पद व हजारों लोगों के रोजगार के अवसर समाप्त होंगे। वे आज शुक्रवार काे जगदलपुर के राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए जगदलपुर में आज मोहन मरकाम ने कहा कि 45 हजार से अधिक शिक्षकों के पद सरकार समाप्त कर रही है। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों विशेषकर बस्तर, सरगुजा, जशपुर जैसे जगहों पर स्कूलों की कमी होगी, सरकार झूठ बोल रही कि स्कूल बंद नहीं होंगे। मोहन मरकाम ने कहा कि शिक्षकों की भर्ती न करनी पड़े इसीलिए यह युक्ति युक्त करण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनावों में 57 हजार शिक्षकों की भर्ती का वादा किया था। सरकार बनने के बाद 33 हजार शिक्षक भर्ती की घोषणा, इस वर्ष बजट में भी 20 हजार शिक्षकों की भर्ती की बात की गयी है अब 5 हजार शिक्षक भर्ती की घोषणा किये है।
पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा सरकार का युक्ति युक्त करण करना शिक्षा विरोधी, रोजगार विरोधी कदम है। उन्होंने कहा कि 10 हजार स्कूलों के बंद होने से रसोईया, चौकीदार, भृत्य जैसे पद भी समाप्त होंगे हजारों लोगों के रोजगार के अवसर समाप्त होंगे। 10 हजार स्कूल बंद होना सरकार की विफलता है।
इस प्रेसवार्ता के दौरान ग्रामीण अध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला,पूर्व विधायक रेखचंद जैन, पूर्व विधायक चंदन कश्यप,नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी, उपनेता कोमल सेना, प्रभारी महामंत्री जाहिद हुसैन, सुभाष गुलाटी,ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग, राजेश राय, पार्षद बलराम यादव,महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष लता निषाद, ग्रामीण अध्यक्ष चंपा ठाकुर, प्रशांत जैन, असीम सुता,सुषमा सुता, महेश द्विवेदी,जस्टिन भवानी, शुभम यदु, ललिता राव, कमलेश पाठक, एस नीला, सायमा अशरफ,शादाब अहमद, खीरेंद यादव आदि मौजूद रहे ।