रुकुट कंपाउंड क्षेत्र के 63 लोगों के अतिक्रमणों हाेंगे ध्वस्त
रुकुट कंपाउंड क्षेत्र के 63 लोगों के अतिक्रमणों हाेंगे ध्वस्त
नैनीताल, 1 मई (हि.स.)। जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर नैनीताल में गुरुवार को नैनीताल नगर क्षेत्र में अतिक्रमण चिह्नांकन अभियान चलाया गया। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल के नेतृत्व में राजस्व, विकास प्राधिकरण, नगर पालिका, वन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई की। अभियान के दौरान नगर पालिका द्वारा 100 एवं जिला विकास प्राधिकरण द्वारा भवनों के नक्शे स्वीकृत न होने, सड़कों व नालों में अतिक्रमण समेत विभिन्न अधिनियमों के उल्लंघन पर 50 चालान जारी किए गए।
बताया गया है कि इस कार्रवाई में 12 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म संबंधित गंभीर प्रकरण में बंद मो. उस्मान का नैनीताल के रुक्कुट कम्पाउंड क्षेत्र में बना आवास वन भूमि अथवा नगर पालिका की भूमि पर अवैध रूप से निर्मित पाया गया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वितीय विनोद जीना के अनुसार रुकुट कंपाउंड के कुल 63 अतिक्रमणकारियों को तीन दिन के भीतर निर्माण हटाने का नोटिस दिया जा चुका है। बताया कि आरोपित उस्मान के घर के सामने ही 20 फिट की सड़क केवल 10-12 फिट की पायी गयी, यानी 8-10 फिट का अतिक्रमण किया गया है। इसी तरह का अतिक्रमण अन्य लोगों के द्वारा भी किया गया है। सर्वे कार्य अभी जारी है। तय अवधि में अतिक्रमण नहीं हटाने पर संबंधितों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।