News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

UP

स्कूटी से जा रही महिला की स्कूटी बनी आग का गोला

स्कूटी से जा रही महिला की स्कूटी बनी आग का गोला

हमीरपुर, 12 मई (हि.स.)। राठ कस्बे में सोमवार दोपहर एक चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई। स्कूटी सवार महिला पूजा और उनके साथ बैठे बच्चे ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना उरई रोड पर दोपहर करीब 12 बजे हुई। सड़क पर स्कूटी को जलता हुआ देखकर राहगीरों की भीड़ लग गई। सड़क पर स्कूटी के जलने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पठानपुरा के रहने वाले भरत सिंह ने बताया कि पूजा अपने रिश्तेदार के यहां जा रही थी। रास्ते में अचानक स्कूटी में आग लग गई। पूजा ने सूझबूझ दिखाते हुए बच्चे को स्कूटी से उतारा और खुद भी कूद गईं। यह स्कूटी महज 20 दिन पहले ही सर्विस कराई गई थी। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आग लगने से स्कूटी जलकर पूरी तरह राख हो गई।

—————

Leave a Reply