News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Chhattisgarh

कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों काे स्मृति चिह्न भेंटकर दी बधाई व शुभकामनाएं

कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों काे स्मृति चिह्न भेंटकर दी बधाई व शुभकामनाएं

जगदलपुर, 9 मई (हि.स.)। बस्तर जिले के कलेक्टर हरिस एस ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों से आज शुक्रवार काे मुलाकात कर छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही अपने भविष्य को बेहतर करने के लिए सतत प्रयास जारी रखने की बात कही। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल, सहायक आयुक्त शगणेश सोरी, डीएमसी अखिलेश मिश्रा, शिक्षा विभाग के खापर्डें सहित स्कूलों के शिक्षक, प्राचार्य, स्कूली छात्र और उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्टर ने होनहार छात्रों को पुष्प और स्मृति चिह्न भेंट भी किया।

—————

Leave a Reply