News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

UP

सोनभद्र में ट्रक ने बाइक सवाराें काे राैंदा, दपंति की मौत

सोनभद्र : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति की मौत, बाल बाल बचा बेटा

सोनभद्र, 15 मई (हि.स.)। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में कलेक्ट्रेट गेट के पास ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार दंपति की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा बेटा बाल बाल बच गया।

राबर्ट्सगंज कोतवाल सत्येंद्र राय ने बताया कि कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार अपने पिता 60 वर्षीय अमृत उरांव व माता 55 वर्षीय मंतोरनी देवी को बाइक पर बैठाकर इलाज के लिए राबर्ट्सगंज आया था। पिता को शरीर में सूजन था जिसके इलाज के लिए यह लोग सुबह भोर में ही अपने गांव से निकले थे और सुबह 07 बजे राबर्ट्सगंज स्थिति मिशन हास्पिटल आ गए थे। इलाज के बाद यह लोग कलेक्ट्रेट की तरफ जा रहे थे तभी एकाएक तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आ गए जिससे बाइक सवार पिता अमृत उरांव व उनकी पत्नी मंतोरनी देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि बेटा धर्मेंद्र बाल बाल बच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंच गई और शवाें को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक दंपति के पुत्र ने बताया की हमारी शादी माता पिता ने तय किया था जो 29 मई को होनी था। आज हम पिता के इलाज के लिए आये थे तभी यह घटना हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply