News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

UP

विकास योजना में नहीं होनी चाहिए शिथिलता : कपिल देव अग्रवाल

विकास योजना में नहीं होनी चाहिए शिथिलता : कपिल देव अग्रवाल

बिजनौर, 25 मई (हि.स.)| बिजनाैर जिले के प्रभारी मंत्री एवं व्यापसायिक शिक्षा, काैशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के मंत्री कपिल देव अग्रवाल की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

उन्होंने निर्देश दिए कि शासन की ओर से जो विकास योजनाएं संचालित की जा रही हैं उनकी प्रगति में शिथिलता नहीं आनी चाहिए और जो परियोजनाएं प्रगति पर हैं, उनको भी निर्धारित समय अवधि में पूरा कराना सुनिश्चित करें। पुलिस, खाद्य सुरक्षा एवं एंव अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में व्यापारी वर्ग का शोषण नहीं होना चाहिए। यदि किसी विभाग की ओर से उनको अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जाता है तो जांचोपरांत संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाए। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

बैठक से पूर्व मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजय बाजपेई, उप जिलाधिकारी सदर अवनीश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

——————–

Leave a Reply