सड़क सुरक्षा जागरूकता समर कैंप 2025 का शुभारंभ
सड़क सुरक्षा जागरूकता समर कैंप 2025 का शुभारंभ
नई दिल्ली, 19 मई (हि.स.)। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता समर कैंप 2025 का शुभारंभ साेमवार काे पंजाबी बाग स्थित ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क में विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) अजय चौधरी ने किया। इस अवसर पर उपायुक्त पुलिस (यातायात–आरएससी) एसके सिंह, एसीपी ट्रैफिक रवींद्र पंडित और ट्रैफिक इंस्पेक्टर मंजू सिंह भी उपस्थित रहे। छात्रों को संबोधित करते हुए अजय चौधरी ने उन्हें यातायात नियमों का पालन करने और अपने परिवार तथा मित्रों के बीच आदर्श बनने की अपील की।
यह समर कैंप दिल्ली के अन्य तीन ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्कों– बाबा खड़क सिंह मार्ग, बाल भवन और रोशनारा बाग में भी एक साथ प्रारंभ हुआ। शुभारंभ समारोह के दौरान टीनू पब्लिक स्कूल के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जबकि लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने जल संरक्षण पर आधारित प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
समर कैंप का उद्देश्य छात्रों को गर्मी की छुट्टियों के दौरान उपयोगी एवं जीवनरक्षक ज्ञान प्रदान करना है।
यह कैंप तीन बैचों में आयोजित किया जाएगा, प्रत्येक बैच की अवधि 5 दिन की होगी। पहला बैच आज, 19 मई से शुरू हुआ है और अंतिम बैच 6 जून 2025 को संपन्न होगा। प्रत्येक बैच में लगभग 100 से 150 छात्रों ने पंजीकरण कराया है।
कैंप में छात्रों को न केवल सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाएगी, बल्कि साइबर सुरक्षा, प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर और आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी मिलेगा।
इसके अतिरिक्त ट्रैफिक ड्रिल, चौराहों का निरीक्षण, खेल प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक और अन्य रचनात्मक गतिविधियां भी शामिल हैं। सभी प्रतिभागियों को एक रोड सेफ्टी किट (जिसमें स्टेशनरी, टी-शर्ट व कैप शामिल हैं) तथा सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।
यह समर कैंप न केवल छात्रों में जागरूकता बढ़ाता है, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित भी करता है। यह एक सराहनीय पहल है जो शिक्षा और समाज सेवा को जोड़ने का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती है।
———–