गाली-गलौच कर मारपीट करने वाले 6 युवकों को पुलिस ने कराई हवालात की सैर
गाली-गलौच कर मारपीट करने वाले 6 युवकों को पुलिस ने कराई हवालात की सैर
पौड़ी गढ़वाल, 31 मई (हि.स.)। पुलिस ने न्यू बस स्टैंड पौड़ी के पास ग्राउंड में गाली गलौच कर मारपीट करने के आरोप में 6 युवाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कोतवाली पौड़ी को सूचना मिली थी कि शहर के नए बस अडडे में कुछ लड़के आपस में लड़-झगड़ रहे हैं और मारपीट करने पर उतारू हो रखे हैं। बताया कि सूचना पर तत्काल उप निरीक्षक राजेश असवाल के साथ मौके पर टीम रवाना हुई। इस दौरान कुछ लड़के दूसरे पक्ष को मारने पीटने पर उतारू हो रखे थे।
पुलिस टीम द्वारा मामले को शांत करने का प्रयास किया गया लेकिन युवक नहीं माने तथा अभद्रता के साथ व्यवहार करते हुए गाली-गलौच व अधिक उतावले होकर मारपीट पर उतारू हुए जिस पर पुलिस टीम द्वारा मारपीट कर रहे ऋतिक असवाल, आयुष गुसंई, अभिषेक रावत, आषीश थपलियाल, आदित्य व मयंक नेगी को गिरफ्तार किया गया। बताया कि गिरफ्तार युवकों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।