News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Chhattisgarh

मासूम बच्ची के साथ नाबालिग पड़ोसी ने किया दुष्कर्म का प्रयास, भेजा बाल सुधार गृह

मासूम बच्ची के साथ नाबालिग पड़ोसी ने किया दुष्कर्म का प्रयास, भेजा बाल सुधार गृह

दंतेवाड़ा,16 मई (हि.स.)। जिले के फरसपाल थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। मामले का खुलासा होने के बाद नाबालिग आरोपित को कार्यवाही उपरांत आज शुक्रवार काे बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

फरसपाल थाना प्रभारी चंद्रशेखर श्रीवास ने बताया कि, आरोपित नाबालिग का पीड़िता के घर आना-जाना था और वह अक्सर बच्ची की देखभाल भी करता था। घटना के दिन जब बच्ची घर में अकेली थी,आरोपित ने उसका फायदा उठाने की कोशिश की। बच्ची ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग आरोपित के विरूद्ध कार्यवाही उपरांत बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

—————

Leave a Reply