News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Chhattisgarh

जनप्रतिनिधियों के प्रबोधन कार्यशाला में शामिल हुए महापौर, सभापति व एमआईसी सदस्यगण

जनप्रतिनिधियों के प्रबोधन कार्यशाला में शामिल हुए महापौर, सभापति व एमआईसी सदस्यगण

जगदलपुर, 5 मई (हि.स.)। नगर पालिका-निगम छत्तीसगढ़ के महापौर, सभापति एवं एमआईसी जनप्रतिनिधियों का प्रबोधन कार्यक्रम कार्यशाला रायपुर के होटल बेबीलान इंटरनेशनल में सोमवार को आहूत किया गया। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के शहरों का रूपांतरण( स्वच्छ सुंदर एवं सुविधापूर्ण शहर) नगर सुराज संगम 2025 सुशासन मे समृद्धि की ओर कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में जगदलपुर के महापौर संजय पांडे, सभापति खेम सिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य गण जिसमे योगेंद्र पांडेय, निर्मल पानीग्राही, राणा घोष, लक्ष्मण झा, संग्राम सिंह राणा, त्रिवेणी रंधारी, स्वेता बघेल, आयुक्त प्रवीण वर्मा, कार्यपालन अभियंता गोपाल भारद्वाज कार्यशाला में शामिल हुए। जगदलपुर महापौर संजय पांडे ने बताया कि इस कार्यशाला में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

इस दाैरान उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव ने कहा कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से तालाबों में स्वच्छता रहेगी। नगरीय निकायों द्वारा संपत्ति कर एवं यूजर चार्ज की वसूली में कमी दिखती है, यह हमारे लिए चुनौती है। हमारे सामने सीवेज एवं जल निकासी, अपशिष्ट प्रबंधन, जल संकट, पक्के आवास की कमी, नियमन एवं शहरीकरण, सड़क नेटवर्क यातायात, आपातकालीन प्रबंधन, हितग्राही मूलक सेवाओं की आपूर्ति जैसे कार्य हमारे लिए चुनौती है, हमें अपने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है। नगरीय निकायों का मुख्य उद्देश्य शहरी नागरिकों को नियमित एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है, इसके लिए पाइप लाइन विस्तार, जल स्रोत संरक्षण एवं शुद्धिकरण द्वारा हर घर में नल से स्वच्छ जल पहुंचाना सुनिश्चित किया जाता है।

—————

Leave a Reply