News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Rajasthan

पश्चिम विक्षोभ का असर : जाेधपुर शहर के निचले इलाके पानी से लबरेज, आंधी ने उखाड़े कई पेड़-पौधे

पश्चिम विक्षोभ का असर : जाेधपुर शहर के निचले इलाके पानी से लबरेज, आंधी ने उखाड़े कई पेड़-पौधे

जोधपुर, 5 मई (हि.स.)। प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर मारवाड़ में पिछले तीन दिनों में आंधी बादल और बारिश का मौसम बना हुआ है। एक तरफ लोगों को भीषण गर्मी से राहत महसूस हो रही है तो वहीं इस बदले मौसम ने परेशानी भी बढ़ाई है। पेड़ पौधों के गिरने के साथ करंट भी फै ल गया है। पेड़- बिजली गिरने से दो लोगों की जान अब तक जा चुकी है वहीं विद्युत पोल से निकल रहे करंट से मूक मवेशी भी कालकल्वित हो रहे है।

मौसम विभाग की मानें तो आगामी 7 मई तक प्रदेश में आंधी, बादल बारिश का मौसम बना रहेगा। मई के दूसरे सप्ताह में फिर से हीटवेव बढऩे लगेगा। जोधपुर संभाग में सोमवार की तडक़े से अचानक बदले मौसम के बीच जोरदार बारिश और बिजली की गर्जना होती रही। अल सुबह सवा चार बजे आसमान में बिजलियों के कौंधने से मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई। घरों में परनाले बह निकले।

शहर के निचले इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया वहीं भीतरी शहर में नाले बहने लग गए। इधर जोधपुर रेलवे स्टेशन के बाहर पानी जमा होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेक्टर-कंप्रेशर मशीन से लगाकर टैंकरों को भरा गया और पानी को खाली करवाया गया।

अलसुबह चली तेज आंधी से कई स्थानों पर पेड़-पौधे उखड़ गए और बारिश से सडक़े लबालब हो गई। हालांकि मौसम खुशनुमा हो गया। लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली है। दोपहर तक आसमां में बादल छाए रहने से मौसम खुशनुमा बना रहा।

सुबह जल्दी स्कूल जाने वाले बच्चों को जरूर परेशानी का सामना करना पड़ा। कई अभिभावकों ने अनहोनी की आशंका में अपने बच्चों को स्कू ल भी नहीं भेजा। कुछ बच्चें बारिश मेें भीगते हुए भी स्कूल पहुंचे।

मानसून आना बाकी:

प्रदेश में पश्चिम विक्षोभ दूसरी बार सक्रिय हुआ है। जिसके असर से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत महसूस हुई है। वैसे मानसून आने में तकरीबन दो माह बाकी है। जून अंतिम सप्ताह में प्रदेश में मानसून की एंट्री होती है। मगर विक्षोभ के असर से ऐसा लगता है मई माह में ही मानसूनी बारिश हो रही है।

Leave a Reply