News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Chhattisgarh

बलरामपुर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस

बलरामपुर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस

बलरामपुर, 1 मई (हि.स.)। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में मजदूर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी नरेगा योजना अन्तर्गत प्रचलित मजदूरी दर एवं कार्यस्थल में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर जल संरक्षण के महत्व पर भी विशेष जोर दिया गया।जल संरक्षण के संबंध में भी जानकारी देकर पानी बचाने के उपायों और जल स्रोतों के संरक्षण पर संवाद किया।

जलवायु परिवर्तन और जल संकट की गंभीरता को समझाते हुए श्रमिकों को यह संदेश दिया गया कि पानी बचाना सिर्फ शासन प्रशासन की नहीं, समाज की भी जिम्मेदारी है। मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर पंजीयन और लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।

उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया। कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में पूरे जिले में मजदूर दिवस पर श्रमिकों को उनके अधिकारों, सुविधाओं से अवगत कराया गया एवं उनके योगदान को सम्मान दिया गया।

Leave a Reply