News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Haryana

फतेहाबाद में पत्नी के चरित्र पर संदेह से युवक ने लगाई फांसी

फतेहाबाद में पत्नी के चरित्र पर संदेह से युवक ने लगाई फांसी

फतेहाबाद, 3 मई (हि.स.)। जिले के भूना क्षेत्र के गांव जांडली कलां में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। उसने फांसी लगाने से पहले खुद डायल 112 पर फोन कर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो वह फंदे पर लटका मिला। शनिवार को पुलिस ने मृतक के पिता हरिकेश की शिकायत पर बहू रेनू, उसके भाई अजय कुमार, पिता रामनिवास, मां रामदेई और रोडवेज ड्राइवर भगवान दास के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में करवाया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया। अंतिम संस्कार जांडलीकला के श्मशान घाट में किया गया। हरिकेश ने बताया कि बेटे संजय की शादी 8 साल पहले जींद जिले के गांव उदयपुर की रेनू से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही रेनू उसे मानसिक रूप से परेशान करने लगी। मां-बाप से अलग कर दिया। बार-बार झगड़ा कर मायके चली जाती थी। दोनों ने जेबीटी की पढ़ाई की थी। इसके बावजूद रेनू छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करती थी। उसका भाई अजय, पिता रामनिवास और मां रामदेई भी उसका साथ देते थे। हरिकेश ने बताया कि रोडवेज ड्राइवर भगवान दास ने संजय से चार लाख रुपये लिए थे। वह पैसे नहीं लौटा रहा था। इसी कारण संजय तनाव में था। परेशान होकर उसने फांसी लगा ली। संजय के दो बच्चे हैं। बेटा शिवांत 4 साल का और बेटी सृष्टि 2 साल की है।सुसाइट नोट बरामदसंजय ने सुसाइड नोट में लिखा, मैं संजय कुमार पुत्र श्री हरिकेश पूरे होश-हवास में नोट लिख रहा हूं कि मेरी पत्नी रेनू के गलत चाल-चलन के कारण और भगवान दास चमार (ड्राइवर) द्वारा चार लाख रुपये न देने के कारण मैं अपनी जिंदगी समाप्त कर रहा हूं। इस बारे में थानाध्यक्ष सुरेंद्रा ने बताया कि बीट इंचार्ज राजेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। मृतक के पिता की शिकायत पर रेनू, अजय कुमार, रामनिवास, रामदेई और भगवान दास के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply