News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Haryana

फतेहाबाद में पेयजल पर सब्जी-हरा चारा लगाने वालों के कनेक्शन काटे

फतेहाबाद में पेयजल पर सब्जी-हरा चारा लगाने वालों के कनेक्शन काटे

पानी बचाने के लिए फील्ड में उतरी विभाग की टीमफतेहाबाद, 3 मई (हि.स.)। उपायुक्त मनदीप कौर और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग फतेहाबाद के कार्यकारी अभियंता करणवीर सिंह के निर्देशानुसार विभाग की टीम द्वारा शनिवार को उपमंडल अधिकारी सतपाल रोज के नेतृत्व में पीने के पानी की बर्बादी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। टीम ने फतेहाबाद शहर के रतिया रोड, प्रोफेसर कॉलोनी में पीने के पानी पर लगाई गई सब्जी व हरा चारा के कनेक्शन काट दिए। अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान विभाग की टीमों द्वारा घर-घर सर्वे किया जा रहा है। जिसने भी पीने के पानी पर सर्विस स्टेशन, हरा चारा सब्जी लगा रखे है, उनके कनेक्शन तुंरत प्रभाव से काटे जा रहे हैं। इसके साथ साथ विभाग उनकी सूची भी तैयार कर रहा है जिनके बिल बकाया है उनको भी नोटिस दिया जाएगा यदि फिर भी बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो उनके भी कनेक्शन काटे जाएंगे ढ्ढ ताकि जिले के हर घर को पीने का पानी मिल सके इसमें सभी जिला वासी विभाग का सहयोग करे।पेयजल पर सब्जी व हरा चारा लगाने वालों के काटे कनैक्शनजनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग फतेहाबाद के जिला सलाहाकार शर्मा चंद लाली ने फतेहाबाद शहर के रतिया रोड, प्रोफसर कॉलोनी, न्यू प्रोफेसर कॉलोनी से ज्यादा कनेक्शन काटे, जिन्होंने पीने के पानी पर हरा चारा सब्जी लगा रखी थी। इस दौरान कश्मीर सिंह, रणधीर सिंह संजय मांझी, विनोद कुमार, ओम प्रकाश, तुलसी दास, रोहतास कुमार, गुरमेल सिंह, श्याम सुंदर, हरकिशन रणबीर सिंह के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके कनेक्शन तुरंत प्रभाव से काटते हुए सब्जी और हरा चारा को भी उखड़वाया गया। उन्होंने बताया की ग्रामीण क्षेत्र में कुछ घरों ने पीने के पानी पर हरा चारा सब्जी, सर्विस स्टेशन लगा रखे है जिस कारण शहर के कुछ घरों में पीने का पानी नही पहुंच रहा है। पूरे जिले में ऐसे सभी घरों को चिन्हित करके विभाग की तरफ़ से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएंगी। इसके साथ विभाग के कर्मचारी घर घर जाकर उन घरों को भी चिह्नित करेंगे जिन घरों में पीने के पानी के नलों पर बंद करने वाली टेप नहीं लगी हुई ताकि उन सभी घरों में टेप लगवाई जा सके और पानी बचाया जा सके। टीम में शमशेर सिंह, मदन लाल, राकेश कुमार खंड संयोजक, रामकरण सिंह, नीरज कुमार, कृष्ण कुमार, श्याम सिंह, राहुल कुमार, तरुण मेहत व विभाग के अन्य कर्मचारी भी शामिल थे।शनिवार को रतिया चुंगी क्षेत्र में एक घर में जांच करने पहुंची पब्लिक हेल्थ की टीम के साथ युवती व युवक ने काफी बहस की। जिला सलाहकार शर्मा चंद लाली ने जब युवक-युवती को जब पीने के पानी से सब्जियों की बिजाई नहीं करने के लिए कहा गया तो वह बहस करने लगे। इस पर जिला सलाहकार ने कहा कि आपको शर्म आनी चाहिए, लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है और आप सब्जी बीज रहे हो। इसके बाद टीम ने युवक-युवती के घर का पेयजल कनेक्शन कटवा दिया। टीम सदस्यों के सामने युवक-युवती ने तर्क देने की कोशिश की कि वे पीने के पानी से सब्जी नहीं उगाते हैं। इस पर कर्मचारियों ने नल के कनेक्शन से जुड़ी पाइप दिखाई। युवती ने कहा कि यह पाइप बिजाई के काम में प्रयोग नहीं हो रही है। यह पाइप पशुओं को पानी पिलाने के लिए रखी हुई है। आप लिखकर दे दो कि पशुओं को पानी नहीं पिला सकते हैं। इस पर जिला सलाहकार ने केस दर्ज तक करवाने की चेतावनी दे डाली।

Leave a Reply