News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Haryana

उपायुक्त ने किया गन्नौर व बेगा में कार्यालयों का औचक निरीक्षण

उपायुक्त ने किया गन्नौर व बेगा में कार्यालयों का औचक निरीक्षण

सोनीपत, 14 मई (हि.स.)। सोनीपत के उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बुधवार को गन्नौर स्थित

एसडीएम व तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को जनसेवा की

भावना से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध

और प्रभावी रूप से पात्र नागरिकों तक पहुंचे, इसके लिए सभी जिम्मेदार रहें।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यालय परिसरों में पेयजल

व साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। गर्मी के मौसम में आमजन को

किसी असुविधा से बचाने हेतु पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कार्यालय

रिकॉर्ड को सुव्यवस्थित रखने व ऑनलाइन सेवाएं समय पर प्रदान करने पर भी जोर दिया।

डॉ. मनोज कुमार ने अनुपयोगी सामान को नीलामी के लिए कंडम घोषित

करने, फायर सेफ्टी उपकरणों की जांच सुनिश्चित करने और नागरिकों की शिकायतों का समय

पर समाधान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने गांव बेगा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य

केंद्र पीएचसी और पशु अस्पताल का भी निरीक्षण किया। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के

लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और हाजिरी, ओपीडी, दवाइयों के स्टॉक रजिस्टर की

जांच की। मरीजों को बिना देरी दवाइयां उपलब्ध करवाने और अस्पताल की साफ-सफाई बनाए रखने

को कहा गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रवेश कादियान, एसएमओ टीना आनंद सहित अन्य अधिकारी

भी मौजूद रहे।

—————

Leave a Reply