News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

UP

बीएचयू के कुलपति संजय कुमार को अवमानना नोटिस

बीएचयू के कुलपति संजय कुमार को अवमानना नोटिस

-कहा, आदेश का पालन करें या कोर्ट में हाजिर हो

प्रयागराज, 12 मई (हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) वाराणसी के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार को अवमानना नोटिस जारी कर आदेश का अनुपालन कर हलफनामा दाखिल करने अथवा तीन जुलाई को हाजिर होने का निर्देश दिया है।

यह आदेश न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय ने सुशील कुमार दुबे की अवमानना याचिका पर दिया है। हाईकोर्ट ने 07 जनवरी को कुलपति को निर्देश दिया था कि याची की प्रोन्नति पर नियमानुसार विचार कर तीन माह में निर्णय ले। कहा गया है कि आदेश की जानकारी के बावजूद पालन नहीं किया गया तो यह अवमानना याचिका दायर की गई है।

याची का कहना है कि कार्यकारिणी परिषद ने 04 जून 2021 को संस्तुति की है। इसके बावजूद याची को प्रोन्नति नहीं दी गई तो याचिका दायर करने को मजबूर होना पड़ा और कोर्ट के आदेश के बावजूद पालन नहीं किया जा रहा।

—————

Leave a Reply