फतेहाबाद: सिविल डिफेंस ट्रेनिंग युवाओं के लिए महत्वपूर्ण, आपात स्थिति में देश के आएगी काम : गौरव गुप्ता
फतेहाबाद: सिविल डिफेंस ट्रेनिंग युवाओं के लिए महत्वपूर्ण, आपात स्थिति में देश के आएगी काम : गौरव गुप्ता
फतेहाबाद, 14 मई (हि.स.)। सिविल डिफेंस वॉलंटियर किसी भी आपदा के समय राहत व बचाव के कार्यों में निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा देते हैं। इस टीम में अनुभवी लोगों के साथ युवाओं की भी अहम भूमिका होती है। इसी उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर के कॉलेजों में एनसीसी, एनएसएस व रेडक्रॉस वालंटियरों को सिविल डिफेंस का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया है। इसकी शुरूआत बुधवार को फतेहाबाद के एमएम कॉलेज से की गई है। जिला उपायुक्त मनदीप कौर के निर्देशानुसार कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण कैम्प में मुख्यअतिथि के तौर पर एसडीएम राजेश कुमार व नगराधीश गौरव गुप्ता ने भाग लिया और युवाओं को इस ट्रेनिंग में भाग लेने को लेकर प्रोत्साहित किया। ट्रेनिंग कैम्प में राजेश कुमार, प्लाटन कमांडर होमगार्ड एवं फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रॉस वॉलटियर्स के अलावा अन्य विद्यार्थियों को आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षक सावधानियों की जानकारी दी, जिसमें प्राथमिक उपचार, अग्निशमन के तरीके, राहत-बचाव कार्य और सिविल डिफेंस की भूमिका से जुड़ी विस्तृत जानकारी शामिल थी। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने आए हुए अधिकारियों का स्वागत किया और इस प्रकार की ट्रेनिंग को देश के युवाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया। एसडीएम राजेश कुमार व नगराधीश गौरव गुप्ता ने कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल आत्मनिर्भर बनाता है, बल्कि देशसेवा का अवसर भी प्रदान करता है। हमें दूसरों की मदद करने का जज्बा देता है, ताकि हम देशहित में हर समय तैयार रहें। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज देश की सीमाओं पर तनाव है, ऐसे माहौल में यह प्रशिक्षण बेहद जरूरी है। आपातकालीन हमें अपनी और अपने आसपास के लोगों की सुरक्षा कैसे करनी है, इसको लेकर जिला प्रशासन ने जिलेभर में युवाओं को सिविल डिफेंस ट्रेनिंग देने के लिए ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। कॉलेज की यूथ रेडक्रास कोर्डिनेटर डॉ. मीनाक्षी कोहली, एनएसएस यूनिट इंचार्ज डॉ. प्रतिभा मखीजा व डॉ. विकेश सेठी तथा एनसीसी इंचार्ज कैप्टन रजनी वर्मा ने आए हुए अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए जिला प्रशासन की इस पहल को सराहा और इसे समाज के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। प्रशिक्षण ले रहे एनएसएस, एनसीसी व रेडक्रॉस वॉलंटियर्स ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हमें सिविल डिफेंस के माध्यम से देश के काम आने का अवसर मिला।