News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

UP

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

हमीरपुर 12 मई (हि.स.)। हमीरपुर मार्ग पर धनौरी गांव के पास सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

राठ कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गांव निवासी हरीश (22) सोमवार दोपहर बहन के यहां किसी काम से बाइक से उरई जा रहा था। मुख्य सड़क पर पहुंचने पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि हरीश की अभी शादी नहीं हुई थी। मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के माता पिता लखनऊ में रहकर मजदूरी करते हैं। कोतवाल राम आसरे सरोज ने बताया कि ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

——-

Leave a Reply