बलौदाबाजार : धरती आबा अभियान 15 जून से शुरू होगा
बलौदाबाजार : धरती आबा अभियान 15 जून से शुरू होगा
बलौदाबाजार, 22 मई (हि. स.)। भारत सरकाऱ के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना अंतर्गत धरती आबा अभियान 15 से 30 जून 2025 तक चलाए जाएंगे।
अभियान के तहत जनजातीय बाहुल्य गांव में सभी शासकीय योजनाओं का लाभ पात्रता अनुसार पहुंचाए जाएंगे। कलेक्टर दीपक सोनी ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों क़ो जरुरी निर्देश दिये।
कलेक्टर सोनी ने बताया कि, अभियान के क्रियान्वयन हेतु आदिवासी विकास विभाग नोडल विभाग होगा एवं सभी विभाग अपने योजनाओं से चयनित गांव के जनजातीय हितग्राहियों क़ो शतप्रतिशत लाभान्वित करेंगे।
उन्होंने बताया कि, अभियान के तहत 50 प्रतिशत से अधिक आबादी वाले 46 गांव का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया है। इसमें विकासखण्ड कसडोल के 21 गांव, बलौदाबाजार के 13, भाटापारा के 10 एवं विकासखंड सिमगा के 2 गांव शामिल हैं।
कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखो क़ो निर्देशित किया कि चयनित गांव का भ्रमण कर योजनाओं से छूटे हुए हितग्राहियों का गेप आइडेंटिफीकेशन 14 जून तक पूरा कर लें। 15 जून से 30 जून तक अभियान में हितग्राहियों क़ो पात्रातानुसार सभी योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि अभियान अंतर्गत राशन कार्ड, आधार कार्ड,आयुष्मान कार्ड, वयोवृद्ध कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि,जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र,पीएम उज्जवला गैस कनेक्शन,जनधन खाता, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन योजना, मुद्रा लोन, पीएम विश्वकर्मा योजना, मातृ एवं शिशु कलयाण,टीकाकरण, आंगनबाड़ी आदि सेवाएं उपलब्ध कराएं।
—————