News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

UP

पानी पीने गई महिला बांध में समाई

पानी पीने गई महिला बांध में समाई

मीरजापुर, 15 मई (हि.स.)। अहरौरा थाना क्षेत्र के छातो गांव निवासी महिला सुधनी देवी पत्नी रामराज हर दिन की तरह गुरुवार को भी अपने भैंसों को चराने निकली थीं। लेकिन इस दिन की कहानी कुछ अलग ही मोड़ ले बैठी। जैसे ही उसे प्यास लगी, वह अहरौरा बांध के किनारे पानी पीने पहुंचीं – पर किसे पता था कि यह प्यास उसे बांध की गहराइयों में ले जाएगी!

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुधनी देवी का पैर फिसला और वो सीधे पानी में जा गिरी। ग्रामीणों ने तुरंत शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घंटों तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चला।

स्थिति को गंभीर देखते हुए पुलिस ने चुनार से गोताखोरों को बुलाया है। अहरौरा बांध का पानी जहां प्यास बुझाने वाला था, वहीं अब रहस्य में बदल गया है।

स्थानीय लोग घटना से स्तब्ध हैं और महिला के सकुशल मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं।

Leave a Reply